ग्रमीणों को वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते अधिकारी |
थत्यूड़। टिहरी जनपद के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत शनिवार को मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज द्वारा वन विश्राम भवन मगरा में “वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसके अंतर्गत वन विश्राम भवन मगरा में समीप के ग्रामवासियों को वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर भाग सिह ग्राम प्रधान रौतू की बेली, क्षेत्र वनपचायत सरपंच जयवीर सिंह भन्डारी, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री दिपेन्द्र रावत एवं विभागीय कर्मचारी अर्जुन सजवाण वन दरोगा, जयवीर रांगड, आनन्द रांगड, नीलकंठ पोखरियाल व कुलवीर आदि लोग उपास्थित रहे।