थत्यूड

जौनपुर महोत्सव समिति द्वारा आयोजित जौनपुर महोत्सव कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा की गई शिरकत, जौनपुरी संस्कृति से हुए रूबरू

 जौनपुर महोत्सव की रात्रि कालीन संध्या पर जौनसार के प्रसिद्ध गायक
महेंद्र चौहान के गीतों की धूम

जनसंपर्क अधिकारी व डीजीपी उत्तराखंड ने विजेता छात्र-छात्राओं को
स्मृति चिन्ह व नकद धनराशि देकर किया सम्मानित

कुखड़ी रे बांके महासू देव गीत पर स्वयं गाने को विवश हो गए पूर्व
राज्य खेल मंत्री नारायण सिंह राणा

AVvXsEh6rmVsmABSCNek0lklH4aAessh7E feeIENZjxPkW5GYjWg1lB8R9jne RSqPzNMVU1rfCJLGB2B7M3MUju2R8b8GIKKROOmI7dFZ4ly7B9xNcX5m1246r4R3


रिपोर्ट–मुकेश रावत           

थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में जौनपुर महोत्सव की रात्रि कालीन
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज ढाणा के मैदान में मुख्य अतिथि
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत व
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार
 
ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर जौनसार के
प्रसिद्ध लोक गायक महेंद्र चौहान के द्वारा विभिन्न जौनसारी लोकगीतों के द्वारा
लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महेंद्र चौहान के द्वारा बूढे रे नाचो दे व
सिरकु मामा
, लागे कुखुड़ी रे बांके गीत पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व पंडाल में कई
दर्शक झूम कर नाचने लगे। इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकार अंकित चखवान द्वारा
न्योन्याली जाडु के गीत व सूरज शाह एवं माही जौनपुर फिल्म टीम द्वारा के द्वारा देव प्रस्तुति पर लोगों को नाचने के
लिए मजबूर किया लोक गायक अनिल बैशाली व मंजू नौटियाल के द्वारा भी अनेक गढ़वाली और
जौनसारी गीतों की प्रस्तुति दी गई पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा सहित कई
जनप्रतिनिधि महेंद्र चौहान के जौनसारी गीतों की प्रस्तुति पर झूम उठे। कार्यक्रम
में पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा अपने को रोक न सके और पौराणिक लोक संस्कृति
धरोहर लागी कुखड़ी रे बांके महासू देव गीत पर स्वयं गाने को विवश हो गए जिस पर
पंडाल में बैठे दर्शकों ने जमकर तालियां बटोरी।

AVvXsEi ip1Y8zZcmkIiNipjHChg4qxStLgWcvmdEJKuBIdJg8mWooT9gAWsv4vJKrPFzTytu0bJ iJCg PSI5SBv

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी
मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित रावत ने जौनपुर महोत्सव को राजकीय महोत्सव मेला घोषित
करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जौनपुर महोत्सव के लिए प्रत्येक वर्ष प्रदेश
सरकार एक लाख रुपये मुख्यमंत्री की संस्तुति पर घोषणा की। महोत्सव में प्रतिभाग
करने वाले प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस
महानिदेशक अशोक कुमार व जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत उर्फ रोहित रावत ने
विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व नकद धनराशि देकर सम्मानित किया इस अवसर
पर
स्थानीय जनता की पुलिस महानिदेशक से कविता
सुनाने की मांग पर उनके द्वारा अपनी लिखी पुस्तक “खाकी
में इंसान”
से संबंधित कविता के कुछ अंश जनता को सुनाए गए।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा जौनपुर महोत्सव में
छात्र-छात्राओं व लोक कलाकारों के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई जो
हमारी संस्कृति की धरोहर है।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार नवनीत सिंह भुल्लर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट जिला
पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार गीता रावत जौनपुर
महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र राणा धनवीर रावत शिक्षक संघ अध्यक्ष जौनपुर भाजपा
मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ पृथ्वी रावत मेघ सिंह कंडारी उषा पवार महावीर सजवान
दिनेश रावत सुनील रावत अकबीर पवार अमित असवाल सूरज बिष्ट जयपाल केरवान निहाल सिंह
रावत जयेंद्र बिजलवान आदि उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील सजवान व
सुमन नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!