ताज़ा ख़बरथत्यूड
उद्यान सचल दल केंद्र थत्यूड ने समूह के 150 सदस्यों को 300 प्लास्टिक कैरेट्स का किया निशुल्क वितरण

- समूह के 150 सदस्यों को 300 प्लास्टिक कैरेट्स का किया गया निशुल्क वितरण
- जैविक खेती को बढ़ावा दें और रासायनिक खाद का उपयोग न करने की दी सलाह
थत्यूड। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत उद्यान सचल दल केंद्र थत्यूड के सहायक विकास अधिकारी सुंदर शाह के नेतृत्व में परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत ओंतड बगसील और मोलधार में समूह के 150 सदस्यों को 300 प्लास्टिक कैरेट्स का निशुल्क वितरण किया गया।
सहायक विकास अधिकारी सुंदर शाह ने बताया कि सभी किसान भाई जैविक खेती को बढ़ावा दें और रासायनिक खाद का उपयोग न करने की सलाह दी।
इस दौरान उद्यान सहायक दीपक अग्रवाल बलवीर सिंह रणजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधी नवीन कुमार चंद्र सिंह रावत जी विजेंद्र सिंह रावत सते सिंह राणा महावीर नरेंद्र मणि विनोद नौटियाल आदि लोग मौजूद रहे।