थत्यूड़। टिहरी जनपद के जौनपुर ब्लॉक में 108एंबुलेंस सेवा मे गूंजी बच्चे की किलकारी। गौरतलब है कि जौनपुर ब्लाक के ग्राम टिकरी निवासी सोबत पवार पत्नी अलका देवी को शुक्रवार रात्रि को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस को बुलाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी जयप्रकाश ने अपनी सूझबूझ से महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया इसकी परिजनों ने तारीफ की है उधर जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।
108 एंबुलेंस के द्वारा दोनों जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में ले जाकर भर्ती करा दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मनीषा भारती ने भी बताया कि जच्चा बच्चा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित है।