थत्यूड़ | पंचायती चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जमकर दावेदारी की है,जिसको लेकर अंतिम दिन भी प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। जौनपुर विकासखण्ड में इस बार चुनाव में अनेक निर्विरोध ग्राम प्रधान बने है,जिससे क्षेत्र में गार्मीणों ने एकता की मिसाल पेश की है। पंचायती चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्रों को प्रत्याशियों ने जमा भी किये। जिसमें लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन करवाया। जिसमें टोटल 1508 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। साथ ही इस बार जौनपुर विकासखण्ड में पंचायती चुनाव के लिए 728 वार्ड सदस्य, 160 प्रधान व साथ ही 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
विकासखण्ड जौनपुर के निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि पंचायती चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था जिसमें सभी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाये इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लॉक मुख्यालय सभागार में ही मतगणना रूम, स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा।