रिपोर्मुट –मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के सौडी, परोड़ी, जालसी, मुंदणी, गांवों दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। पिछले कई दिनों से सायं के वक्त गुलदार गांवों के आसपास दिखाई दिया। जिससे लोगों में भय बना हुआ है। यही नहीं गुलदार अब तक तीन पशुओं को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। क्षेत्र के लाखी सिंह पंवार, बसंतु व प्रेम सिंह ने बताया कि शाम ढलते ही गुलदार गांव के खेतों में इधर उधर भाग रहा है। गुलदार के डर से महिलाएं खेतों में कामकाज के लिए नहीं जा पा रही है। बच्चे भी खेलने के लिए घर के आंगन में नहीं आ पा रहे है। वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने और पिंजरा लगाने की मांग की है। इस संबंध में देवलसारी रेंज के रेंजर आलोकी ने बताया कि उक्त गांवों में गुलदार दिखाई देने की सूचना मिली है। गुलदार की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरा लगाया गया है। उन्होंने लोगों से बच्चों को अकेले घर में न छोडऩे की अपील की है। साथ ही रात के समय अकेले बाहर न निकलने को कहा है।