सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने डीएम को भेजा ज्ञापन
थत्यूड़। सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ जौनपुर ब्लॉक के अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने डीएम को ज्ञापन भेजकर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर ऑनलाइन किए जाने की मांग की है। बताया कि जिलेभर में अधिकांश ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर ऑनलाइन हो गए हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति सीएससी सहित अन्य प्लेटफार्म से परिवार रजिस्टर की प्रति ले सकता है। लेकिन जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मजेपुर, तेवा, मुंगलोडी सहित दर्जनों गांवों के परिवार रजिस्टर अभी तक ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं। जिस कारण ग्रामीणों को समस्या उठानी पड़ रही है। उन्होंने डीएम से मामले में कार्रवाई कर संबंधित अधिकारियों को परिवार रजिस्टर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश जारी करने की मांग की है।