उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
जौनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने जाना क्वारेंटीन किये लोगों का हाल, मनोरंजन की सामग्री भी भेंट की।
मुकेश रावत। Fast Khabar 24
थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र रावत के द्वारा जौनपुर ब्लाक के ग्राम ललोटना क्यारी ख्यार्शी आदि कई गांव में जाकर क्वारेंटाईन सेंटरों में रह रहे प्रवासी लोगों का हाल जाना व उनके लिए खाने के लिए फल फल इत्यादि वितरण किया गया, इतना ही नहीं मनोरंजन के लिए भी बैटमिंटन आदि भी बांटा गया।
इसके साथ ही सकलाना पट्टी के सत्यों सकलाना मरोड़ा पुल सहित कई गांव के क्वारेंटाईन सेंटरों मैं जाकर वहां पर रह रहे प्रवासी लोगों को मास्क सैनिटाइज व मनोरंजन के लिए बैटमिंटन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने कहा कि हमारे प्रवासी भाई बहन जो भी क्वारेंटाईन सेंटरों में रह रहे हैं उनकी देखभाल व उनकी परेशानी का समाधान करना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है,इस अवसर पर जौनपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उज्जैन सिंह रावत प्रियंका रौछेला ग्राम प्रधान क्यारी, पूर्व प्रधान जनक सिंह बिष्ट हरिभजन पवार विरेंदर रावत विजय लाल थपलियाल आदि लोग उपस्थित थे।