थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के निकटवर्ती गांव थपला,बानशी,ढाणा बाजार में बाघ की दहशत से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
मंगलवार की रात को आसपास के आवासीय गांव में बाघ को ग्रामीणों के देखने पर वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के गांव थापला,बानशी, ढाणा बाजार एवं थत्यूड़ बाजार के आम लोगों से सतर्कता बरतने वह रात को बाहर ना आने की अपील की।
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा व ट्रैक कैमरे के साथ-साथ बस्तियों में गश्त लगाने की गुहार लगाई जिससे बाघ से आम जनमानस सुरक्षित रह सके वहीं दूसरी ओर गत दिनों में ग्राम थापला में कई मवेशियों को बाघ ने अपना शिकार बनाने की कई मामले सामने आए हैं जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में वन विभाग के रेंज अधिकारी अनूप राणा ने कहा कि टीम द्वारा आम जनता को जागरूक के साथ सूचना दी गई साथ ही वन विभाग की टीम रात्रि को गस्त करते आ रही है। साथ ही चिन्हित स्थानों पर भी पिंजरे लगाए जाएंगे।