जौनपुर ब्लाक के ग्राम परोडी निवासी आचार्य बालकृष्ण बंधानी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर

- 2015 नेट क्वालिफाइड व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 24 नवम्बर 2022 पीएचडी की डिग्री की प्राप्त
- सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश का लगा तांता
- अपना लक्ष्य बनाकर निरंतर ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा और लगन के साथ मेहनत करेंगे तो एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी : बधानी
थत्यूड़। कड़ी मेहनत और लगन व लक्ष्य के साथ जो लोग मेहनत करते हैं उन्हें सफलता जरूर प्राप्त होती है यह सिद्ध किया है जौनपुर ब्लाक के ग्राम परोडी निवासी आचार्य बालकृष्ण बंधानी ने जिन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिडला परिषद श्रीनगर में संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्राप्त की।
आचार्य बालकृष्ण बांधनी ने गत शुक्रवार को ही बिडला परिषद श्रीनगर में अपनी नियुक्ति की। आचार्य बालकृष्ण बंधानी को शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश का तांता लगा हुआ है।
बताते चले कि आचार्य बालकृष्ण बंधानी की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय में पांचवी तक की शिक्षा ग्रहण की जिसके बाद कक्षा 6 से 12 तक राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ से प्राप्त की इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमपीजी कॉलेज मसूरी से पूरी की एवं आगे की पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस से आचार्य की डिग्री हासिल की और 2015 नेट क्वालिफाइड किया। आचार्य बालकृष्ण से फोन पर हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 24 नवम्बर 2022 पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।
उन्होंने वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए कहा कि वह अपना लक्ष्य बनाकर निरंतर ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा और लगन के साथ मेहनत करेंगे तो एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी यही अपील की है कि यदि वह भी अपना कार्य पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ करेंगे तो उसका लाभ छात्र-छात्राओं को जरूर मिलता है।