20 प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित
कृषि व बागवानी के क्षेत्र में हर किसान आगे बढे
साथ ही कहा कि सरकार ने चार करोड से बढ़ाकर बाहर करोड का बजट पास किया है सरकार लगातार किसानों के लिए कई योजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज किसानी को चाहिए कि नई टेक्नोलॉजी के साथ कृषि व बागवानी के क्षेत्र में हर किसान आगे बढे जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को किसान सम्मन निधि हर किसान को लाभ मिल रहा है।
तथा सभी किसानों बागवानी तक सडक, पानी व बिजली पहुंचने को उद्यान सचिव शैलेश बगोली को निर्देश दिए। साथ ही जंगली जानवरों से खेती में घेरबाड़ के लिए बजट में बढोतरी के निर्देश दिए। उन्होने अखरोट के क्षेत्र किसान अपनी आय मजबूत को अखरोट की खेती को बढाव देनी की जरूरत है। जिससे हर किसान की वृद्धी हो।
कार्यक्रम में उद्यान विभाग के सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि जिले वाईज जमीनों का निरीक्षण कर एप्पल मिशन के तहत किसानों को सेब के बागवान लगाने के लिए अस्सी प्रतिशत सब्सीडी दी जा रही है।
कार्यक्रम में सुधीर चड्ढा उद्यान डारेक्टर ने कहा कि लगभग 500 किसानों ने बगिचा लगाएं जिसमे 20 उन्नत किसानी को सम्मनित किया गया। यह एक मिशन की शुरुआत के साथ भविष्य में विशाल रूप लेकर किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा।
इस मौके पर उद्यान सचिव शैलेश बगोली कोको कोला की डायरेक्टर दिव्यानी राणा, पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा धनोल्टी एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान,जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी,जिला कृषि अधिकारी अभिलाषा भद्री वन रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति, मीरा सकलानी राजेंद्र रावत,सोबत सिंह कैंतूरा,शरण पवार नारायण सिंह पवार सुप्पा सिंह पवार देवी सिंह आदि उपस्थित थे।