माहि जौनपुर फ़िल्म द्वारा प्रस्तुत जौनपुर पर आधारित प्यारो जौनपुर गाना पुरे उत्तराखंड मे खूब पसंद किया जा रहा है, इस गाने में जौनपुर की लोक संस्कृति, भेष भूषा, खान पान, रहन- सहन और सुंदरता को दर्शाया गया है और इस गीत को अपनी आवाज दी है जौनपुर के युवा लोक गायक देवेंद्र पंवार नें और संगीत दिया है स्वo संजय राणा नें इस वीडियो गीत को फिल्मया है माहि जौनपुर फिल्म्स की टीम नें, जौनपुर अपने आप में एक अलग पहचान रखने वाला क्षेत्र है, चाहे वो संस्कृति हो चाहे हो रहन- सहन हो और चाहे यहा की प्राकृतिक सुंदरता हो और इसी का वर्णन आपको इस पहाड़ी गीत मे देखने और सुनने को मिलता है, माहि जौनपुर फिल्म्स की पूरी टीम निरंतर 5 सालों से अपनी पौराणिक लोक संस्कृति को संजोये रखने का काम कर रही है जिसे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश विदेशों में भी गीत को खूब पसंद किया जा रहा है।