रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के ठेकेदार संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग नई टिहरी को एक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
जिसमें प्रमुख रुप से डी श्रेणी में निविदाएं लगाई जाए तथा पुराने ठेकेदारों का भुगतान के लिए लोक निर्माण विभाग थत्यूड को लिखा जाए एवं धरोहर राशि के भुगतान करने ठेकेदारों की बेरोजगारी को देखते हुए सभी विकास कार्यों की निविदाएं 500 मीटर पर लगाई जाए साथ ही उन्होंने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग थत्यूड में लगभग 400 ठेकेदार पंजीकृत है और जो करीब 4 वर्षों से बेरोजगार हैं इन लोगों की समस्याओं के निस्तारण ठेकेदार संघ के हित में किया जाए।
इस अवसर पर जौनपुर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मोहन चमोली सुभाष रौंछेला महावीर रावत सोबत रावत सुभाष पवार गुरुदयाल सिंह रांगड़ सुरेश चौहान रतन मणि भट्ट सुमन कंडारी आदि लोग उपस्थित थे।