ताज़ा ख़बरमुख्य खबरे
जेएनयू हिंसा के घायलों से मिलने AIIMS पहुंचीं प्रियंका गांधी, बोली-कई छात्रों के हाथ-पैर टूटे
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों में झड़प हो गई. जिसमें कई छात्र और टीचर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. जेएनयू में हुई इस झड़प में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घायलों से मिलने के लिए कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी देर रात एम्स ट्रामा सेंटर पहुंची. उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद थे.
बता दें, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को कहा कि लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश उपद्रवी परिसर के अंदर घूम रहे थे और वहां संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ लोगों पर हमले कर रहे थे. जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.
एम्स ट्रॉमा सेंटर में घायल छात्रों से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘घायल छात्रों ने मुझे बताया कि गुंडों ने परिसर में एंट्री की और उन पर लाठी और अन्य हथियारों से हमला किया. कई के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. एक छात्र ने उन्हें बताया कि पुलिस ने उसके सिर पर कई बार लात मारी.’
इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हमारा देश फांसीवादी ताकतों के नियंत्रण में है. जेएनयू में जो आज हुआ यह उसी का अक्स है.’ राहुल ने कहा, ‘नकाबपोशों द्वारा जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर किया गया क्रूर हमला, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए, चौंकाने वाला है.’
जेएनयू में हुई हिंसा दुर्भाग्यवश: रमेश पोखरियाल
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘जेएनयू में हुई हिंसा दुर्भाग्यवश और चिंताजनक हैं. मैं कैंपस में हुई हिंसा की निंदा करता हूं. मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वह विश्वविद्यालय का गरिमा और शांति बनाए रखें.’