जबर्दस्त बढ़त के साथ जीत की ओर तेजी से बढ़ रहे बीजेपी प्रत्याशी सूबे की पांचों सीटों पर फिर कमल का खिलना तय
थत्युड। उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर एक बार फिर कमल खिलना तय है। मतगणना को लेकर जैसे रुझान मिल रहे हैं, उससे तो यही तस्वीर सामने आ रही है। पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जबर्दस्त बढ़त बनाए हुए हैं और इससे यह साफ है कि राज्य में कांग्रेस का लगातार दूसरी बार सूपड़ा साफ होना तय है। जानकारी के अनुसार पौड़ी संसदीय क्षेत्र से तीरथ सिंह रावत, नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, हरिद्वर से रमेश पोखरियाल निशंक और अल्मोड़ा से अजय टम्टा अपने प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस प्रत्याशियों से निर्णायक बढ़त लेने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
दोपहर एक बजे तक की तस्वीर देखें तो हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा सांसद भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अंबरीश कुमार पर 88842 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर 188373 की बढ़त से जीत की ओर अग्रसर हैं। अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राज्यसभा सदस्य कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा से कहीं आगे निकल गए हैं। पौड़ी में भी भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की बढ़त पौने दो लाख पार कर चुकी है। पार्टी प्रत्याशियों को मिल रहे बंपर मतों से भाजपा खेमे में जश्न का माहौल बना है।
चुनाव आयोग के अनुसार ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती अपराह्न तीन बजे से पहले पूरी हो जाएगी, जबकि वीवीपैट से पर्चियों का मिलान होने में रात नौ से दस बजने की संभावना है। हालांकि बाजी किसके हाथ लगने वाली हैं, इसकी स्थिति दोपहर एक बजे के बाद साफ होने लगी है। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार 12-12 टेबल लगाई गई हैं। आयोग की रिहर्सल के अनुसार, मतगणना के एक चरण में 30 मिनट का समय लगेगा। ऐसे में अधिकतम 16 चरणों की गिनती में सात घंटे (अपराह्न 3 बजे) का समय लगने की संभावना है।
आपको बता दें कि चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। इनमें केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी मुख्य रूप से शामिल हैं।
लोस चुनाव के प्रथम चरण में राज्य की पांचों लोकसभा सीटों टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल व अल्मोड़ा के लिए माहभर चले चुनाव अभियान के बाद 11 अप्रैल को मतदान हुआ था। कुल 7765423 मतदाताओं में से 4775517 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पांचों सीटों पर इस बार 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव के आसपास ही रहा। मतदान को लेकर महिलाओं ने अधिक सजगता दिखाई है। 64.37 फीसद महिलाओं ने वोट डाले, जबकि 58.87 फीसद पुरुषों ने। 14.67 फीसद थर्ड जेंडर भी बूथों तक पहुंचे।
00000000000
चुनाव आयोग अपडेट- दोपहर एक बजे
00
लोकसभा क्षेत्र-पौड़ी
तीरथ सिंह रावत (भाजपा)-303293
मनीष खंडूरी (कांग्रेस)-126819
बीजेपी लीड- 176474
0
लोकसभा क्षेत्र-टिहरी
माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा)- 313058
प्रीतम सिंह (कांग्रेस)-158057
बीजेपी लीड- 155001
0
लोकसभा क्षेत्र-हरिद्वार
रमेश पोखरियाल निशंक (भाजपा)-324310
अंबरीश कुमार (कांग्रेस)-235468
बीजेपी लीड- 88842
0
लोकसभा क्षेत्र-अल्मोड़ा
अजय टम्टा (भाजपा)-236906
प्रदीप टम्टा (कांग्रेस)-114522
बीजेपी लीड- 60432
0
लोकसभा क्षेत्र-नैनीताल
अजय भट्ट (भाजपा)-391005
हरीश रावत (कांग्रेस )-202632
बीजेपी लीड- 188373