उत्तराखंड ताज़ाधनोल्टी

जीआईसी बुरांशखंडा के छात्रों के साथ किया फायर ड्रिल का अभ्यास

AVvXsEh5qBq fxL6N7QHkpVdgbnEsdWtY2766h a2T3n0li22 7m7Pgp1xQJZTOysa21ecIZJ113 OhUVqTogsZSqTgF4xWHPNDVXhqh49fi dDwm ino6T0ZBQ9QaHCSdgJlZhhMzREXSLsNigxl2ofNsh2e
जीआईसी बुरांशखंडा में वनाग्नि कार्यशाला में मौजूद वन कर्मी और छात्र-छात्राएं।

मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत जीआईसी बुरांशखंडा में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों से वनाग्नि से होने वाले नुकसान और वनों से सुरक्षित रखने में ग्रामीणों की भूमिका की जानकारी दी। कहा कि वनाग्नि से जहां पर्यावरण दूषित होता है वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है।

सोमवार को वनाग्नि गोष्ठी का वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि से वन विभाग को जहां राजस्व की हानि होती है वहीं यह पर्यावरण के अलावा पशु-पक्षियों की अकाल मृत्यु का भी कारण बनता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से गांव-गांव जाकर वनाग्नि से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य केपी भट्टने छात्र-छात्राओं को वनाग्नि के प्रति संवेदनशील रहने और वचनबद्ध होने का संकल्प भी दिलाया। विभागीय कर्मियों ने छात्र-छात्राओं के साथ फायर ड्रिल और वनाग्नि सुरक्षा कंट्रोल का अभ्यास भी किया। इस मौके पर अमित सिंह कैंतुरा, नीलकंठ पोखरियाल, आनंद सिंह, जयवीर सिंह, प्रमोद प्रसाद बंगवाल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!