👉महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ली बाल विकास के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक, अधिकारियों को दिए अहम दिशा निर्देश
देहरादून: आज विधानसभा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन और आने वाले प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आंगनबाड़ी बहनों की टेक होम राशन के संबंधित विषय ,आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का भुगतान के साथ ही अन्य जो भी विषय हैं और उनकी समस्याएं और उनका भुगतान कर दिया गया है साथ ही जो भुगतान नहीं हुआ है उस भुगतान को जल्द कर दिया जाएगा।
वही बैठक में जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन के फरवरी माह तक का भुगतान कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शेष भुगतान है उसको लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्दी इनका भुगतान जारी कर दिया जाए।
बैठक में बड़ी बात यह निकली कि आंगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय मंत्री द्वारा दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम कामकाजी छात्रावास बनाएंगे। वही उन्हें जानकारी देते बताया कि नंदा गौरा योजना में कई सारी सूचनाएं मिल रही है जिसमें की लोग गलत तरह से इसका लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसका निर्देश दिए गए हैं साथ ही इसकी समय सीमा 30 जून निर्धारित की गई है।इस अवसर पर सचिव हरिचंद सेमवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।