उत्तराखंडटिहरी गढ़वाल
जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने सब-डिवीज़न अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नई टिहरी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाधिकारी डॉ०वी० षणमुगम ने एनआईसी से वीसी के माध्यम से सब डिवीज़न अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कृषि संबंधी गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलाते रहने शादी समारोह की शर्तानुसार अनुमति व्यवहारिक समस्याओं से संबंधित अनुमति आवेदनों पर पास निर्गत करने गाइड लाइन के अनुसार निर्माण कार्यों को सुचारू रखने के लिए नियमित श्रमिको लेबर कैम्प में सफाई आवागमन सामाजिक दूरी को जारी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही स्वरोजगार से जुड़े लोगों को फैसिलिटेट करने खाद्यान वितरण में पारदर्शिता गर्मी के सीजन में पेयजल की समस्या न हो इसकी पुख्ता तैयारी वनाग्नि के दौर हेतु आवश्यक तैयारी नगर ग्रामसभा स्तर पर साफ-सफाई एवं झाड़ी कटान 14 दिन के संस्थागत कॉरेन्टीन पूरा करने वाले व्यक्तियों को आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण कर घर भेजने के साथ ही 14 दिन के होम कॉरेन्टीन के निर्देश जारी करने, समाज मे समरसता को बनाये रखने ब्लैक मार्केटिंग व ओवर रेटिंग पर कड़ी कार्यवाही नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत राहत शिविरों के 27 श्रमिकों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत एन०एच० के निर्माण कार्यो में शामिल होने के लिए अनुमति जारी करने संबंधी निर्देश दिए है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि आज जनपद की 105 ग्रामपंचायतों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मनरेगा संबंधी कार्यो को शुरू कर दिया गया है।