थत्यूड

जिलाधिकारी डा0वी0 षणमुगम ने थत्यूड़ पंहुचकर किया विभिन्न कार्यलयों का निरीक्षण

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 27%2Bat%2B3.43.19%2BPM

दवा स्टोर का निरीक्षण कर दवा स्टोर पंजिका की अविवस्था पर फार्मेसिस्ट को कड़ी फटकार लगायी, स्टाॅक रूम में रखी जिंक सल्फेट दवा पंजिका में दर्ज संख्या से मेल न खाने पर फार्मेसिस्ट नही दे पाए संतोषजनक जवाब 

देखें यह वीडियो-

थत्यूड़ |  जिलाधिकारी डा0वी0 षणमुगम ने जनपद के विकासखण्ड क्षेत्र थत्यूड़ पंहुचकर विभिन्न कार्योलयों का निरीक्षण किया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़, खण्ड विकास कार्यालय तथा जलागम आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पैथोलाॅजी, एक्सरे कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड तथा दवा स्टोर का निरीक्षण कर दवा स्टोर पंजिका की अविवस्था पर फार्मेसिस्ट को कड़ी फटकार लगायी, स्टाॅक रूम में रखी जिंक सल्फेट दवा पंजिका में दर्ज संख्या से मेल न खाने पर फार्मेसिस्ट संतोषजनक जवाब नही दे पाए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज से आयुष्मान कार्ड बनाने की सलाह देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जो दवाईयां स्टाॅंक में रखी हो वह दवाईयां मरीजों से बाहर से न मंगवाई जाए ऐसा करते हुये पकड़े जाने पर सम्बन्धित चिकित्साधिकारी के खिलाफ कर्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि जो दवा जितनी संख्या में रोगी को दी जाती है उसकी रिसीविंग भी पंजिका में दर्ज हो ताकि यह भी पता चल सके कि स्टाॅक में कितनी दवा शेष है। इस दौरान क्षेत्रीय सुपरवाईजर द्वारा की जा रही एनसी की एंट्री बैंक खाता व मोबाईल नम्बर को अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। 
    इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय जौनपुर थत्यूड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कार्यालय परिसर प्रांगण में जलभराव व कीचड़ को देखकर खण्ड विकास अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर प्रागंण को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। वहीं कार्यालय की गैलरी में झूलती नेट की तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तरों पर अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करें। उन्होने बीडीओ को निर्देश दिये कि विकास खण्ड के अन्तर्गत होने वाले कार्यो में पारदर्शिता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उप परियोजना योजना कार्यालय जलागम फेज-2 का भी निरीक्षण किया तथा उप परियोजना निदेशक जलागम नवीन बर्फवाल ने कार्यालय में उत्पादों एवं उनकी पैकिंग आदि से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया 
      इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जौनपुर कुंवर सिंह पंवार ने विकास खण्ड क्षेत्र में समाज कल्याण अधिकारी की तैनाती की बात भी जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के छात्र प्रतिनिधियों ने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी व अन्य सुविधाओं से सम्बन्धित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा थत्यूड़-ढाणा बाजार सड़क मरम्मत के सम्बधं में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 
   इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रजा अब्बास प्रमुख जौनपुर कुँवर सिंह पवार जेस्ट उप प्रमुख भोला सिंह परमार खण्ड विकास अधिकारी जयपाल सिंह बर्थवाल डॉ मोहन डोगरा महिपाल रावत पृथ्वी रावत सरदार सिंह रावत सुनील रावत चंद्रवीर पुंडीर गोविंद नेगी आदि लोग उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!