जामटी में बजरंग दल क्रीड़ा समिति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने फीता काट कर किया उद्घाटन
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लोक के अंतर्गत जामटी में बजरंग दल क्रीड़ा समिति जामटी भवान द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा ब्लाक प्रमुख सीता रावत का भव्य रूप से स्वागत कर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी रावत के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने समिति की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल से मैत्री भावना का विकास होता है इससे शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
समिति अध्यक्ष संजय सिंह रावत ने बताया कि उद्घाटन के दिन भवानी एवं कंडकेश्वर क्लब दानगला के मध्य खेला गया। साथ ही उन्होंने बताए कि फाइनल मैच के दिन लक्की ड्रा जौनपुर फर्नीचर हाऊस के द्वारा निकाला जाएगा। उपस्थित मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया।
उद्घाटन के मौके पर राकेश सेमवाल नवीन सेमवाल शांति प्रसाद चमोली थाना अध्यक्ष थत्यूड़ मंडल उपाध्यक्ष हरभजन पवार उज्जैन सिंह रावत खुशाल सिंह चौहान भरत सिंह भंडारी एवं बजरंग दल क्रीड़ा समिति जामटी के समस्त पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।