दरबार में सप्ताह में सैकेडो की संख्या में लोग अपनी समस्याओ को लेकर आते है।
नैनबाग (शिवांश कुंवर)। पौराणिक काल से चली आ रही देव, देवता व माली से कुलक्षेप दुखः व समस्याओं का समाधान की प्रथा आज भी बरकरार है। जहा ग्राम देवन में नागदेवता के मंदिर माली में रोहित द्वारा गद्दी व दरबार लगाकर दुखः व समस्याओ का समाधान के लिए लोगों की भारी भीड उमड रही है।
जौनपुर नैनबाग के तहत पट्टी लालूर के स्थान जाखधार ग्राम देवन में स्थापित नागदेवता थान है,जहां हाल में नव निर्मित मंदिर का निर्माण हुआ है।
बता दें उतराखण्ड के पहाडों में आज भी देवी, देवता माली के माध्यम से लोग अपने दुःखों व समस्या को दूर करने के लिए आज लोग इन पर विश्वास करते है। यदि डाक्टर आदि का इलाज करने के बाद ठीक न होने पर लोग फिर माली – बांकी के पास पंहुच कर अपनी समस्याओं के निदान के लिए लोग आज भी विश्वाश व संतुष्ट की बात करते है।
ग्राम देवन में नागदेवता के मंदिर में हर रविवार को रोहित माली द्वार दरबार चौकी लगाकर सप्ताह में सैकेडो की संख्या में लोग अपनी समस्याओ को लेकर आते है।
माली रोहित का कहना है कि विगत एक साल से स्थान देवन में नागदेवता के मंदिर निर्माण करने के बाद पहली बार इसी स्थान पर नागदेवता की छतर छाया हुई है। तब से लेकर आज तक नागदेवता के अनुशरण पर माली का काम करता आ रहा हूँ । मै नगदेवता का दूत व सेवक हूं जो भी देवता कहते है मै उसी प्रकार से लोगों की समस्याओ के उपाय व समाधान के लिए प्रेरित करता हूँ ।