जय कारों के साथ प्रभु श्रीराम की अक्षत कलश यात्रा थत्यूड़ पहुंचने पर व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत
- अक्षत कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए शिव मंदिर पहुंची
- अक्षत कलश का पूजन कर भगवान राम की उतारी गई आरती
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ मे भगवान राम की अक्षत कलश यात्रा पहुंचने पर व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत। शुक्रवार शाम को अक्षत कलश यात्रा के ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के मुख्य बाजार पहुंचने पर व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात अक्षत कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए शिव मंदिर पहुंची जहां पर अक्षत कलश का पूजन कर भगवान राम की आरती उतारी गई। इसके पश्चात अक्षत कलश यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए व भगवान राम जय घोष के साथ सरस्वती मंदिर में संपन्न हुई।
अक्षत कलश यात्रा के ब्लॉक संयोजक खेमराज भट्ट ने बताया कि अक्षत कलश जौनपुर ब्लाक के न्याय पंचायत स्तर से प्रत्येक गांव जाएगा और गांव में प्रत्येक परिवार को अक्षत और भगवान राम मंदिर की फोटो भेट की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर प्रत्येक गांव के मंदिरों में इन अक्षतों से पूजन किया जाएगा व प्रत्येक घर में पांच दीपक जलाए जाएंगे। इस अवसर पर अक्षत कलश यात्रा के सहसंयोजक सनवीर बेलवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत ओमप्रकाश गौड़ जयप्रकाश नौटियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पवार जगत असवाल जयप्रकाश नौटियाल कमलेश बडोनी मनदेव रावत रमेश रावत सुनील मेहर विक्रम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।