टिहरी गढ़वालथत्यूड
शिव जन कल्याण समिति ने ग्राम हवेली सकलाना के लगभग डेढ़ सौ परिवारों को किया मास्क साबुन सैनिटाइजर का वितरण।
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक के ग्राम हवेली सकलाना टिहरी गढ़वाल लगभग डेढ़ सौ परिवारों को मास्क साबुन सैनिटाइजर का वितरण शिव जन कल्याण समिति एवं बाल मंच हवेली की ओर से किया गया इसमें समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही समिति की ओर से अपील के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समिति के द्वारा यह प्रयास कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया शिव जनकल्याण कल्याण समिति के अध्यक्ष कमलेश सकलानी बताया कि समिति के द्वारा भविष्य में भी यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और ग्राम सभा में सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे कमलेश सकलानी जोकि राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापक है आजकल कोविड-19 महामारी में क्वारंटाइन प्रभारी के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हवेली में विगत 15 दिनों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं जन जागरूकता अभियान का कार्य कर रहे हैं इस कार्य में समिति के सदस्य स्वदेश सकलानी सौरभ सकलानी सकलानी जयप्रकाश सकलानी कैलाश सकलानी प्रकाश सकलानी अमन सकलानी मोहित सकलानी आदित्य सकलानी द्वारिका सकलानी आदि के द्वारा सहयोग किया गया।