राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग व NSS लक्ष्य गीत के साथ शुभारम्भ।
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राo इo काo थत्यूड़ का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ गुरुवार को राo प्राo विo कफुल्टा के ग्राम थापला मे प्रारम्भ हुआ शिविर का शुभारम्भ गाँव के प्रधान व राo इo काo थत्यूड़ के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार व राo प्राo विo कफुल्टा के प्रधानाध्यापक, एन एस एस के कार्यक्रम अधिo शरण सिंह राणा, सहाo काo अधिo अतर सिंह नेगी दीप प्रज्वलित के साथ किया।
इस कार्यक्रम मे एन एस एस के स्वयं सेवीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया, कार्यक्रम अधिo ने इन सात दिवसीय शिविर की रुपरेखा प्रस्तुत की,इन सात दिनों मे विभिन्न समाज पयोगी कार्य, जन जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता, नशा मुक्ति, व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाये व कई स्वयंसेवी उपस्थित रहें,एन एस एस के कार्यक्रम अधिo शरण सिंह राणा, सहाo काo अधिo अतर सिंह नेगी ने बताया कि यह सात दिवसीय शिविर दिo 04-01-2023 तक चलेगा।