अभिभावक शेर सिंह डोगरा के द्वारा विद्यालय में कक्षा 11व12 में कॉमर्स एवं कृषि विज्ञान की कक्षाओं हेतु स्टाफ एवं संचालन की मांग की
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ ढाणा में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जगदीश कुशलवाण को अध्यक्ष प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल उपाध्यक्ष व सचिव राजेंद्र कुमार उप सचिव महावीर सिंह भंडारी व संरक्षक सोबत सिंह रावत को मनोनीत किया गया इस अवसर पर सदस्य के रूप में वचन दास मस्तु दास राजबाला विनीता राणा व अध्यापक सदस्य में हेमंत कुमार शर्मा सरस्वती मयूरी को चुना गया एवं विद्यालय में आए अभिभावक शेर सिंह डोगरा के द्वारा विद्यालय में कक्षा 11व12 में कॉमर्स एवं कृषि विज्ञान की कक्षाओं हेतु स्टाफ एवं संचालन की मांग की गई। इस अवसर पर अभिभावक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश कुशलवाण ने समस्त अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। और कहा कि विद्यालय कि जो भी मूलभूत समस्या है उनमें सुधार लाने के लिए अविभावक शिक्षक संघ ,पूर्ण जिम्मेवारी से काम करेगा इस अवसर पर ओम प्रकाश कोठारी गजेंद्र बिष्ट महावीर सजवान विक्रम चौहान अतुल भंडारी प्रमोद राणा केएल शाह सुमेर चंद पवार सोहनलाल पठोई राजीव कुमार आदि कई लोग मौजूद रहे।
विडियो देखे-