देहरादून

जंगल के रास्ते घर लौट रहे दंपती को हाथी ने उतारा मौत के घाट

16 06 2019 elephantsinharidwargt 19317767
कलियर। डालूवाला गांव निवासी दपंती को हाथी ने पटककर मौत के घाट उतार डाला। घटना शनिवार शाम की है। रविवार दोपहर दंपती के शव जंगल के रास्ते में पड़े हुए मिले। दंपती हजाराग्रंट गांव से सामान लेकर जंगल के रास्ते घर आ रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाकर हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से शव को कब्जे में लिया है। 

बुग्गावाला क्षेत्र के डालूवाला गांव निवासी करम सिंह (70 वर्ष) और उसकी पत्नी लीला देवी (65 वर्ष) शनिवार को सामान खरीदने के लिए हजाराग्रंट गांव गए थे। शाम करीब चार बजे पति-पत्नी पैदल ही जंगल के रास्ते गांव लौट रहे थे। खानपुर वन रेंज की हजाराग्रंट बीट में जंगल के रास्ते हाथी ने इन्हें मौत के घाट उतार दिया। शाम करीब छह बजे कुछ अन्य ग्रामीण इधर से निकल रहे थे, लेकिन यहां पर हाथी का झुंड देख ग्रामीण दूसरे रास्ते से अपने गांव चले गए। देर रात तक जब दंपती घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। 

रविवार दोपहर कुछ ग्रामीण इसी रास्ते से निकल रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों शव जंगल में देख इसकी सूचना सिडकुल थाने को दी। सूचना मिलने पर एसआइ प्रशांत बहुगुणा और वन विभाग के रेंजर एनएल डोबाल घटनास्थल पर पहुंचे। दंपती के शव मिलने पर डालूवाला गांव के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया। 

पुलिस ने दंपती के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं। सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास हाथी के पांव के निशान मिले हैं। इसके अलावा जहां पर शव पड़े थे वहां पर शनिवार शाम ग्रामीणों ने हाथी देखे थे। जिससे जाहिर है कि हाथी ने ही दंपती को मौत के घाट उतारा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!