थत्यूड़: वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सकलाना रेंज चंबा वन प्रभाग नरेन्द्र नगर के सौजन्य से राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा सकलाना में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष पर निबंध प्रतियोगिता व गोष्ठी, रैली का आयोजन किया गया जिसमें वन्यजीवों को बचाने का संकल्प लिया गया। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा वन्यजीवों की सुरक्षा तभी हो सकती है जब हम जंगलों की हिफ़ाज़त करेंगे अन्यथा जिस प्रकार से वनों का दोहन हो रहा है, जंगलों में आगजनी घटनाएं हो रही हैं इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वन्यजीव प्राणिया हो रहे हैं ये तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब हम जंगलों को सुरक्षित रखेंगे। वन दरोगा रामस्वरूप बिजल्वाण ने कहा वन्यजीव को बचाना सबका दायित्व हैं ताकि ये जंगली जानवर हमारे आनेवाली पीढ़ी के लिए बचे रह सके। वन दरोगा प्यारचंद रमोला ने कहा उत्तराखंड के जंगलों की शोभा इनमें विचरित करने वाले वन्यजीवों से है इनकी सुरक्षा का जिम्मा हर व्यक्ति का होना चाहिए।
वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ भवान मार्केट में वन्य जीव सुरक्षा रैली निकाली गई
वही दूसरी और मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत “वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज भवान में कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों तथा वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भवान मार्केट में वन्य जीव सुरक्षा रैली निकाली गई। वन्य जीव संरक्षण रैली के माध्यम से जन-जन तक वन्यजीवों तथा वन्यजीवों के वास स्थलों को सुरक्षित रखने हेतु रैली के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाया गया। कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए।