यातायात के नियमों से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई
विकासनगर। वरिष्ठ सिविल जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देश के अनुसार आज दिनांक 12 सितंबर 2023 को संध्या प्राविधिक कार्यकर्ता के द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में 1 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े के चलते जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यातायात के नियमों से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम पर प्रकाश डाला गया तथा ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी जानकारी दी गई।
वाहन पार्किंग का रखें विशेष ध्यान निर्धारित में ही वाहन चलाएं ओवरटेक से बनाई दूरी नो एंट्री कहां रखें खास ध्यान सिर्फ जरूरी होने पर ही होरन बजाएं अपनी लेन मैं ही चलाएं गाड़ी गति पर रख नियंत्रण सीट बेल्ट हेलमेट का करें प्रयोग यातायात के नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सब का दायित्व है क्योंकि एक छोटी सी गलती भी हो जाने से सभी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है इसलिए यातायात के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
इस बारे इस बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से समझाया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवा की भी जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर में रश्मि प्रधानाचार्य, सत्यनारायण, हेमा, शिवानी आदि अध्यापक अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग मिला तथा उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद भी दिया की छात्र-छात्राओं को समय-समय पर इस तरह की जानकारी मिलती रहनी चाहिए।