योगेंद्र सिंह रावत (एस एस पी )
तीन दिन पहले मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव लाहबोली मे हुई छात्र की हत्या का खुलासा आज एस एस पी योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की कोतवाली में कर दिया
एस एस पी ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र की हत्या उसके ही साथी ने गन्ने के खेत मे इसलिए कर दी थी कि वह उसकी कजिन पर बुरी नज़र रखता था कई बार समझने के बाद भी जब वह नही माना तो उसने स्कूल के लिए निकले अपने साथी को घुमाने के लिए मखदुमपुर गाँव की तरफ ले गया और पहले से ही साथ लाए तमंचे से गोली मार कर उसकी हत्या कर दी
हत्या के बाद आरोपी ने अपना तमंचा गाँव के ही एक नाबालिग बच्चे को रखने के लिए दे दिया था
हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमे एक आरोपी को रुड़की जेल और दूसरे को जुनाइल कोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी है