थत्यूड़। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ जौनपुर की छात्राओ ने सांस्कृतिक छवि दिखाकर टिहरी जिले का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता हरिद्वार में संपन्न हुई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राएं अंकिता नौटियाल काजल असवाल वैष्णवी जोशी उपासना पवार मीनाक्षी बिष्ट अंजलि रांगड़ अनामिका चमोली अलीशा शिक्षिका उषा मेहरा प्रवक्ता संस्कृत संगीता थपलियाल आदि लोग मौजूद रहे।