पर्यटन

चिंतन संस्था ने इको पार्क समिति वन विभाग स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर धनोल्टी में चलाया स्वच्छता अभियान

IMG 20190814 WA0006

थत्यूड़। स्वतंत्रता  की पूर्व संध्या पर चिंतन संस्था  इको पार्क समिति वन विभाग स्थानीय व्यापारियों के साथ मिलकर धनोल्टी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत ईको अंबर पार्क से लेकर धनोल्टी बाजार होते हुए बदवाला तक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत बाजार में जंगलों में पड़े प्लास्टिक को एकत्रित किया गया वह सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग किया जाए व धनोल्टी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सभी लोगों से जुड़कर इस अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया गया व धनोल्टी को भविष्य में एक सुंदर स्वच्छ शहर बनाने हेतु सभी से मिलकर कार्य करने का आहवान किया इस अवसर पर परियोजना समन्वयक चिंतन संस्था दीपक उपाध्याय  द्वारा लोगों से सहयोग करने और स्वच्छ स्वस्थ भारत संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की  क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेन्दर बेलवाल ने दुकानदारों से भी इधर  उधर कूड़ा कचरा नहीं फैलाने व कूड़ेदान का प्रयोग करने की अपील की । स्वच्छता अभियान में देवेंद्र सिंह बेलवाल सोबन सिंह गुसाईं कुलदीप नेगी प्रमोद बंगवाल सुरेश बेलवाल अनिल उनियाल जसपाल बेलवाल जगदीश सेमवाल ज्योति बेलवाल भगवान दास नवीन उनियाल रमेश दास मस्तराम गोविंद राणा प्यारेलाल आदि मौजूद थे।
IMG 20190814 WA0005

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!