संवाददाता-मोहन थपलियाल
नैनबाग : बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्म दिन प्राथमिक विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत बाल दिवस पर विद्यालय घियाकोटी प्राथमिक विद्यालय परोगी टिकरी देवन घंसी, मरोड़ सहित कई विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम के साथ पं जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में जौनसारी गढ़वाली व भाषण कार्यक्रम आयोजित कर नौनिहालों ने जमकर आनंद उठाया ।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक भरत सिंह रमोला,जबर सिंह रावत,गोविन्द नौटियाल,आन्दन सिंह,बिक्रम सिंह आदि उपस्थित थे ।