उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वालथत्यूड

जिलाधिकारी ने कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जनपद के प्रवेश द्वारों पर स्थापित चेक पोस्टों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए।

1560352590177
होम व संस्थागत कोरेंटिन पर रह रहे अभी व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के उपरांत ही व्यक्तियों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी : मंगेश घिल्डियाल
थत्यूड़। (नई टिहरी)कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद के प्रवेश द्वारों पर स्थापित चेक पोस्टों को और अधिक सक्रिय करने को निर्देश दिए हैं। 
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बाहर से आकर जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा। सैंपल के नेगेटिव आने के उपरांत की के उपरांत की व्यक्तियों को अपने घर जाने की अनुमति दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह संज्ञान में आ रहा है कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बिना नियमित स्क्रीनिंग के बॉर्डर से उनके गंतव्यों के लिए छोड़ा जा रहा है। जोकि सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही निराशाजनक स्थित है। उन्होंने काशीपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि केवल एक व्यक्ति ही कोरोना वायरस के कम्युनिटी में ट्रांसमिशन का वाहक बन सकता है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेक पोस्ट पर पर सख्ती बरते जाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एंटीजन टेस्ट किट के प्राप्त होते ही होम व संस्थागत कोरेंटिन पर रह रहे अभी व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने पर के उपरांत ही व्यक्तियों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चेक पोस्टों पर तैनात राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या है तो वे उन्हें सीधे अवगत करा सकते हैं। लेकिन चेक पोस्टों पर किसी भी कीमत पर कोताही न बरती जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि होम अथवा संस्थागत कोरेंटिन पर रखे गए व्यक्ति किसी भी सूरत में कोरेंटिन के नियमों का उल्लंघन न करने पाए। वही उलंघनकर्ता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाये जाने के भी निर्देश दिये है। चेक पोस्टो को और अधिक सक्रिय करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस विभाग के सभी संबंधित अधिकारियों को सख्ती बरते जाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जनपद में प्रवेश करने वाले  प्रत्येक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री, प्रस्थान स्थल इत्यादि  की सक्रियता से  जांच पड़ताल के उपरांत ही अग्रिम कार्रवाई की जाए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!