आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में आज दिनांक 26.03.2024 को चंबा पुलिस और SST टीम द्वारा कृष्णा तिराहा चम्बा में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति राकेश पुत्र स्व अमर दत्त निवासी वीड थाना चम्बा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 58 के कब्जे के बैग से कुल 4,40,000 रुपए नकद बरामद हुए। उक्त व्यक्ति से इस नकदी के संबंध में जानकारी की गई तो राकेश ममगाई उपरोक्त मौके पर कोई संतोषजनक जवाब न देने और कोई प्रामाणिक साक्ष्य उपलब्ध ना करा पाने के कारण मौके पर राकेश ममगाई उपरोक्त को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के आपके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी लाई जा रही है, जिसका आगामी चुनाव में दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो राकेश ममगाई उपरोक्त को कारण बताकर मौके पर ही बरामद नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
बरामदगी धनराशि
1. नकदी 4,40,000(चार लाख चालीस हजार रुपए)
पुलिस टीम
1. एल एस बुटोला SO चंबा
2. अ.उ.नि. राकेश राणा SST Team प्रभारी
3. अ.उ.नि. जय कुमार
4. का हरेंद्र
5. का विजयपाल