रिपोर्ट—गिरीश चंदोला
स्थान–थराली(चमोली)
स्थान–थराली(चमोली)
थराली। रविवार की देर सांय यहां कोटडीप के समिप उरेडा लघुजल विद्युत परियोजन के नजदीक 11 केवी की विद्युत लाइन के ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बाधते समय अचानक आये करंट से एक युवक की मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर सांय करीब पौने सात बजे थराली गांव की बिजली लाईन के ट्रांसफार्मर के जले फ्यूज को बदलने के दौरान अचानक लाईन पर करंट दौड़ गया जिस की चपेट में आने से फ्यूज बांध रहा उरेडा में डेलीविसेस कर्मचारी एंव इस प्रखंड के बूगां गांव निवासी 35वर्षीय महावीर राम पुत्र काशी राम बुरी तरह झुलस गया।तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उस की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक डा० नवनीत चौधरी ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।किंतु बगोली के पास उसकी मृत्यु हो गई।थराली के थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया की मृत्क का वही पर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेज दिया हैं। इस संबंध में यूपीसीएल के अवर अभियंता हेमंत चमोला ने बताया की फ्यूज बधवाने के दौरान 33केवी सब स्टेशन से सडाउन दिया गया था उसके बाद भी लाईन पर करेंट आने के कारणो का पता लगाया जा रहा हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया की आज कल में मृतक के परिजनो त्वरित आर्थिक सहायता देने के साथ ही विभागीय अनुमंय सहायता के लिए आवयश्यक कार्यवाही की जायेगी।