धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने केम्पटी क्षेत्र में काम कर रहे सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन कर किया सम्मानित
केम्पटी। आजादी के 75 वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर वेस्ट वारियर्स संस्था ने केम्पटी में ध्वजारोहण का आयोजन किया जिसमें जिसमें विधायक धनौल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने शिरकत कर, केम्पटी क्षेत्र में काम कर रहे जिला पंचायत के सफाई साथियों का प्रोत्साहन कर उन्हें सम्मानित किया।
विधायक ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, की हम सभी लोग स्वच्छता कर्मियों को उनके हक़ का सम्मान दें व उनके द्वारा किये जा रहे सफाई कार्यो को सराहें। हम सभी अपना गीला और सूखा कचरा अलग अलग कर के दें जिस से हम उनके कठिन काम को थोड़ा आसान बना पाए।
पर्यावरण मित्रों ने सफाई को अपना धर्म व कर्म बनाया है, हम इसे एक आदत बनाये और एक सुन्दर केम्पटी व स्वच्छ भारत का निर्माण करे। सफाई साथियो के उत्साहवर्द्धन व समाज के लिए उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए विपिन कुमार द्वारा केम्पटी बाजार में ध्वजारोहण किया गया ,ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में कनिष्ठ प्रमुख जौनपुर समीर पंवार विजेन्द्र पंवार प्रधान सिया कैम्पटी सुन्दर सिहं रावत अध्यक्ष व्यापार मण्डल कैम्पटी फॉल सूरत सिंह पंवार व्यापार मण्डल अध्यक्ष केम्पटी जिला पंचायत सफाई ठेकेदार रितेश रावत धीरज रावत,वेस्ट वारियर्स से शोमिता,शुभम,रोहित रांगड़ ,माही,प्रेम व स्थानीय निवासी और व्यापारी भी मौजूद रहे ।
ज्ञात हो के वेस्ट वारियर्स संस्था विगत छः माह से केम्पटी क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए मेक माई ट्रिप फाउण्डेशन और मसूरी वन प्रभाग के सहयोग से कार्य कर रही है।