आंतरिक शांति चाहिए तो अपने कर्तव्य को सदा ही शुद्ध मन से करने की चेष्टा बढ़ानी होगी : लेखवार
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेवा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को ढोल दमाऊं के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
इसमें 51 महिलाओं ने कलश लेकर भाग लिया। कलश यात्रा यजमान के घर से गुजरते हुए भगवान कोणेस्वर महादेव मंदिर होते हुये कथा पंडाल में पहुंचकर संपन्न हुई। दोपहर तीन बजे श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कथा में आचार्य रविंद्र दत्त लेखवार ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही जीव के एक जन्म नहीं अपितु कई जन्मों के पापों का नाश हो जाता है। प्रथम दिवस की कथा में माँ भक्ति के दुख का निवारण भागवत से कैसे होता है इसका वर्णन किया गया
उपस्थित श्रद्धालुओं को शास्त्री ने बताया कि यदि उन्हें आंतरिक शांति चाहिए तो अपने कर्तव्य को सदा ही शुद्ध मन से करने की चेष्टा बढ़ानी होगी।
इस अवसर पर ब्राह्मण रामेश्वर प्रसाद कोठारी चेतन सेमवाल देवेंद्र दत्त जोशी रामप्रसाद कान्यकुब्ज हरीश गौड़ अंकुश लेखवार सुभम पुजारी यजमान बचन सिंह रावत जगमोहन सिंह रावत अंजीत रावत सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।