टिहरी गढ़वाल
गाव तक ग्लब्स, मास्क, सोडियम हाइपो क्लोराइड नही पहुचाये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंडविकास अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
जनपद में आशा कार्यकत्रियों को जल्द ही इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि एक्टिव सर्विलांस जैसी गतिविधियो को और अधिक बल मिल सके : जिला अधिकारी
टिहरी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर जिला कार्यलय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में तहसील व विकासखंड स्तरीय सभी अधिकारी स्वान केंद्रों से वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित फील्ड ऑफिसर्स को बाहरी राज्यो से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति व फ्लू ओपीडी में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए है। साथ ही सोशल डिस्टनसिंग व मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया की देश के विभिन्न शहरों में कोरोना से उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है। किसी भी अधिकारी को यह गलत आभास नही होना चाहिए की अब कोरोना किसी को नही होगा। उन्होंने कहा की कोरोना को रोकने में जितनी गंभीरता अप्रेल-मई माह में दिखाई दी उसी प्रकार की गंभीरता से आगे भी कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की भले ही जनपद में स्थिति सामान्य है लेकिन किसी एक चूक से भी सुपर स्प्रेड की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसलिए सभी अधिकारियों को एक साथ समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टनसिंग व मास्क पहनने की अनिवार्यता की सुनिश्चितता हेतु तहसीलो में तैनात प्रशिक्षित पीआरडी जवानों की आवश्कतानुसार तैनाती थानों के अंतर्गत किये जाने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लू से संबंधित रोगियों का उपचार सीएचसी या पीएचसी के जगह अलग से फ्लू ओपीडी में किया जाए। फ्लू ओपीडी के आवागम के रास्ते भी अलग से निर्धारित हो। वही फ्लू ओपीडी में तैनात चिकित्सक पीपीई किट, मास्क, फसे शील्ड, हेंड ग्लब्स आदि अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए है जिसकी सुनिश्चितता हेतु उपजिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही स्क्रीनिंग की तमाम व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए है ताकि फ्लू ओर अन्य रोगियो को पृथक-प्रथक उपचार करने के साथ ही कोरोना के संभावित फैलाव को रोका जा सके। जनपद में ग्राम पंचायतो को कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा विकासखंडों को उपलब्ध कराई गई सामग्री ग्लब्स, मास्क, सोडियम हाइपो क्लोराइड आदि गावो तक नही पहुचाये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संबंधित खंडविकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा की इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चार महत्वपूर्ण बातो टेस्ट, ट्रैक, आइसोलेशन, ट्रीट पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए है। कहा की इस चार पहलुओं पर गहनता से ही कोरोना को हरा पाना सम्भव है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आशा कार्यकत्रियों को जल्द ही इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि एक्टिव सर्विलांस जैसी गतिविधियो को और अधिक बल मिल सके।
वहीं जनपद के प्रवेश द्वारों पर बनाई गई चेक पोस्टों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग व एक्टिव सर्विलांस को समय से पूरा करने, मास्क पहनने के महत्व की जागरूकता, सोशल डिस्टनसिंग, होंम व संस्थागत कॉरेन्टीन का अनुपालन की सुनिश्चितता हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
बैठक में एसएसपी डॉ०योगेंद्र सिंह रावत, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक (ऐआरओ) विपिन कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ०एलडी सेमवाल, सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ०अमित राय, एसडीएम एफ आर चौहान, डॉ० मनोज वर्मा, डॉ० दीप रुबाली, डॉ०अमन सैनी, डीओ पीआरडी मुकेश चद्र डिमरी आदि उपस्थित थे।