उत्तराखंडताज़ा ख़बर

गढ़लोक सँस्कृति संरक्षण समिति ने किया ‘गढ़ भोज’ का आयोजन।

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 15%2Bat%2B11.46.17%2BAM
 संवाददाता: भगवान सिंह
     मुनि की रेती ढालवाला गढ़ लोक संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा एक समीक्षा बैठक एवं ‘गढ़ भोज’ का आयोजन किया गया ।समीक्षा बैठक मे पूर्व में आयोजित पांडव नृत्य के आय-व्यय लेखा -जोखा प्रस्तुत किया गया व गढ़-भोज मैं उत्तराखण्ड की पारम्परिक व्यंजन तोर की दाल व भात का आनन्द लोगो ने लिया। समीक्षा बैठक एवं गढभोज कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व कैबनिट मंत्री मोहन सिंह रावत गाँववासी ने कहा  उत्तराखण्ङ की संस्कृति के संरक्षण में वर्तमान मै इस तरह  की संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है कार्यकम मैं विशिष्ट अतिथि हर्षमणि व्यास,आशाराम व्यास,दिनेश डबराल सुनील थपलियाल,धनीराम बिंजोला,सुरेन्द्र भंडारी,रवि नौटियाल,प्रवीण व्यास,कृष्ण दीप व्यास,सुंदर सिह राणा,चिंतामणि सेमवाल,जनार्दन कैरवान, बीना जोशी,सरस्वती जोशी,उषा बडोला, मीना मदवान,आरती चौहान,शशि भंडारी,शोभा बडथ्वाल आदि उपस्थित थे।

WhatsApp%2BImage%2B2019 07 15%2Bat%2B11.46.18%2BAM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!