- गौशाला में बंधी बैलों की जोड़ी भी आग से झुलस गई
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खेड़ा मल्ला में एक गौशाला में अचानक आग लगने से वहां रखा सामान, कीमती लकडियां जलकर खाक हो गई। आग की चपेट में आने से वहां बंधी बैलों की जोड़ी भी झुलस गई। किसी तरह ग्रामीणों ने बैलों को गौशाल से बाहार निकाला। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं को खेड़ा मल्ला में कर्ण सिंह सजवान और महावीर सजवाण की गौशाला में अचानक आग लग गई। इस दौरान गौशाला स्वामी खेतों में कार्य करने गए थे। आग लगने से वहां रखा खाने-पीने के सामान, लकड़ियों पूरी तरह से जल गई। आग से गौशाल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहां बंधी बैलों की जोड़ी भी आग से झुलस गई । ग्रामीणों को घटना का पता तब चला जब वहां धुआं का गुबार निकल रहा था। उन्होंने मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सामान पूरी तरह जल गया था। भवन स्वामी ने बताया कि उन्होंने नए मकान निर्माण के लिए गौशाला में देवदार की लकड़ी भी रखी थी। वह भी जल गई हैं। प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। राजस्व उप निरीक्षक गिरीश किशोर भट्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारण पता नहीं चले हैं। रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।