खुशी। महाविद्यालय बिथ्यानी के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज नौटियाल को मिली डाक्टर की उपाधि
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज नौटियाल को मिली डाक्टर की उपाधि। टिहरी जनपद के ग्राम मैड निवासी नीरज नौटियाल ने जानकारी देते हुये बताया की उन्हें केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय नई दिल्ली में प्रथम दिक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति के सानिध्य में पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई। जिससे सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एम पी नगवाल ने डा नीरज नौटियाल को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर डा नीरज नौटियाल के परिवार सहित ग्राम प्रधान मस्तराम नौटियाल ने बताया कि ये सभी क्षेत्र वासियों के लिए गर्व का पल है।
डा नीरज नौटियाल ने विश्विद्यालय से 2015में एम फिल तथा 2018में श्रीमद भागवत में अपना शोध कार्य पुरा किया वर्तमान में डा नीरज नौटियाल राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।