थत्यूड़ ब्लॉक के मथौली गांव में भारी बारिश से बारातघर का किचन क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने प्रशासन से की त्वरित मरम्मत की मांग
ग्रामीणों ने मरम्मत और स्थायी समाधान की मांग उठाई

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के अंतर्गत ग्रामसभा मथौली में बीते दो वर्ष पूर्व लगभग एक लाख रुपये की लागत से निर्मित बारातघर का किचन शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। बारातघर परिसर के समीप बना सुरक्षा पुस्ता ढह जाने से किचन क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल पंवार ने दी। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों की सामुदायिक गतिविधियों और विवाह समारोहों के लिए अत्यंत उपयोगी था। ऐसे में इसके क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान प्रधान मोनिका पंवार, पूर्व प्रधान देवेंद्र पंवार, राहुल पंवार, जयपाल पंवार, रमेश पंवार और कौर सिंह—ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त किचन की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और गांव में स्थायी समाधान के लिए पुस्ते व नाली निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी समस्या न हो।
ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय पर मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो बरसात के मौसम में बारातघर मैं भी खतरा बन सकता है।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि घटना का तुरंत स्थलीय निरीक्षण कराते हुए आवश्यक धनराशि स्वीकृत की जाए और ग्रामवासियों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जाए।



