टिहरी गढ़वालथत्यूड

क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बीडीसी बैठक संपन्न,पशुपालन व लघु सिंचाई विभाग के कार्य योजनाओं को लेकर हंगामा

fast%20khabar24

👉पंचायती
राज विभाग द्वारा प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम में चंद नामित जनप्रतिनिधियों को ले
जाने पर सदन में हंगामा

👉सदन
ने पशुपालन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त करते हुए निंदा प्रस्ताव किया पारित

👉जिला
विकास अधिकारी ने तहसीलदार को जौनपुर के पशु चिकित्सालय केंद्रों में औचक निरीक्षण
करने के 
दिए निर्देश 

थत्यूड़।
क्षेत्र पंचायत जौनपुर की बीडीसी बैठक विभिन्न विभागों की चर्चा के साथ पशुपालन
, लघु सिंचाई व पंचायती राज विभाग के
कार्य योजनाओं को लेकर सदन में जमकर हंगामेदार रही । 

शनिवार
को विकासखंड थत्यूड़ जौनपुर की बैठक ब्लॉक प्रमुख सीता रावत की अध्यक्षता में
आयोजित हुई ।बैठक में पिछले कार्रवाई की पुष्टि के साथ जल संस्थान की चर्चा में
जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने मुख्य बाजार थत्यूड़ में खराब हैंडपंप का मामला
उठाते हुए सुरकंडा पेयजल योजना व दशजुला क्षेत्र के अधिकांश गांवों को सुरकंडा
पम्पिंग योजना से जोड़ने का मामला उठाया।

%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%20%E0%A4%AA%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%A4%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A5%80%E0%A4%B8%E0%A5%80%20%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%A0%E0%A4%95%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A8,%E0%A4%AA%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%A8%20%E0%A4%B5%20%E0%A4%B2%E0%A4%98%E0%A5%81%20%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%88%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B9%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BE

जिला
पंचायत सदस्य भोला सिंह परमार ने राईका थत्यूड़ मैं पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने का
मामला उठाया। लघु सिंचाई विभाग की चर्चा करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश
चौहान ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा आमंत्रित निविदाएं उत्तराखंड के दैनिक अखबारों
के बजाय उत्तर प्रदेश के अखबारों में प्रकाशित करने का मामला रखा जिस पर सदन ने
सहमति व्यक्त करते हुए इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की जिला पंचायत सदस्य
सनवीर बेलवाल ने ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को विभाग द्वारा मिलीभगत
कर ठेकेदारी प्रथा किये जाने का आरोप लगाया। सिंचाई विभाग की चर्चा में क्षेत्र
पंचायत सदस्य अनिल कैंतुरा ने भद्रीगाड़ नदी के 
म्याणी नामें तोक में क्षतिग्रस्त नहर को पुनः निर्माण का प्रस्ताव रखा।
ग्राम पंचायत प्रधान प्रति सजवाण ने मैटूली सेरा उडीयाणा तोक में नहर निर्माण न
होने से काश्तकारों का सिंचाई का अभाव का मामला उठाएं।

पशुपालन
की चर्चा में प्रधान राजेंद्र चौहान
,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान व 
विनोद रावत, नरेद्र पंवार ने पशुपालन विभाग समय पर टीकाकरण व अपने पशु
चिकित्सलय केंद्र में  डाक्टर उपस्थित न
होने का मामला उठाया
,जिस
पर सदन ने पशुपालन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त करते हुए हंगामा कटा और सर्व सहमती
से निंदा प्रस्ताव पारित किया
|

वही
माममें  पर जिला विकास अधिकारी ने तहसीलदार
को जौनपुर के पशु चिकित्सालय केंद्रों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

 वन विभाग की चर्चा में क्षेत्र पंचायत सुमन
भारती व वीना रावत ने चयाणा नामक तोक में चेक डैम निर्माण व बीना रावत ने अपने हक
हुक्क के तहत देवदार पीढ़ी स्वीकृत करने का मामला उठाया। जिला पंचायत सदस्य भोला
सिंह परमार ने मुंगलोडी से

नागटिब्बा  ट्रैकिंग मार्ग स्वीकृति का प्रस्ताव रखा ।
ग्राम प्रधान रीना बंगारी ने गुलदार द्वारा पशुपालकों के मवेशियों को अपना शिकार
बनाने पर मुआवजा देने का मामला रखा।

 बाल विकास की चर्चा में प्रधान गुड्डू ने ग्राम
पंचायत दाबाली में क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी केंद्र को पुनर्निर्माण का प्रस्ताव रखा।
मस्तराम नौटियाल ने आंगनवाड़ी केंद्र के नव निर्माण व विभाग की  योजनाओं की जानकारी चाही।

सदन
में डीपीआरओ द्वारा पंचायत अधिनियम के तहत जानकारी देते हुए सदस्यों द्वारा
प्रशिक्षण व भ्रमण कार्यक्रम में बार-बार चंद नामित प्रतिनिधियों को ले जाने पर
जमकर हंगामा करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में न रहने और ग्राम
पंचायत अधिकारी अमित सैनी रोस्टर मीटिंग न करने पर सदन ने हंगामा के  ग्राम विकास अधिकारी  को तत्काल प्रभाव से हस्तांतरण करने का
प्रस्ताव रखा जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इसके
अलावा लोक निर्माण विभाग
, विद्युत
विभाग
,उद्यान विभाग, कृषि विभाग ,समाज कल्याण आदि विभागों पर चर्चा की
गई।

इस
मौके पर सीता रावत ब्लॉक प्रमुख
,सरदार
सिंह कंडारी जेस्ट प्रमुख
, समीर
पंवार कनिष्ठ प्रमुख
, सुनील
कुमार जिला विकास अधिकारी गुस्तफा खान डीपीआरओ उदय नंद गौड एसडीओ वन प्रभाग मसूरी
, कुशलानन्द सेमवाल ईई जल निगम ,सतीश नौटियाल ईई जल संस्थान, साक्षी उपाध्याय तहसीलदार, बिरेन्द्र सिंह कठैत खंड विकास अधिकारी
व क्षेत्र पंचायत दीगम्बर सिंह
, विजय
कवि आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!