उत्तराखंड पुलिसटिहरी पुलिसथत्यूड
क्षेत्राधिकारी चम्बा द्वारा किया गया थाना थत्यूड का अर्धवार्षिक निरीक्षण
स्थानीय लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु किया गया निर्देशित
थत्यूड। सोमवार को क्षेत्राधिकारी चम्बा द्वारा थाना थत्यूड का अर्धवार्षिक निरीक्षण लिया गया। सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर का भ्रमण किया गया थाने की साफ सफाई संतोषजनक पाई गई।
तत्पश्चात थाना कार्यालय, थाना मालग्रह, आपदा उपकरणों, सरकारी संपत्ति, थाना भोजनालय तथा सीसीटीएनएस कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष /हेड मोहरिर/मलखाना मोहरिर को सरकारी संपत्ति व मालग्रह में रखे माल शास्त्रों के सही रखरखाव /नियमित साफ सफाई तथा आपदा उपकरणों को क्रियाशील दशा में रखने हेतु निर्दिशित किया गया।
थाना कार्यालय /सीसीटीएनएस में होने वाले कार्यों को चेक किया गया हेड मोहरिर/CCTNS में नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की ICJS/ITSSO/NDSSO/CYBER CRIME /CM पोर्टल/CRI–MAC पोर्टल को नियमित लॉगिन करते रहे और थाना अभिलोखो और कार्यों को अध्यावधिक रखें। CM help line पर प्रात होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने व शिकायत कर्ता से पोर्टल के माध्यम से बात करने हेतु थानाध्यक्ष थत्यूड को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण क्षेत्राधिकारी द्वारा थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया सभी की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस कार्योँ को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से करने, स्थानीय लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।