क्रिसमस व थर्टी फस्ट में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने रिजॉर्ट व होटल मालिकों के साथ थत्यूड़ पुलिस ने की बैठक

थत्यूड़। रविवार को टिहरी जिले के धनोल्टी में चौकी प्रभारी धनोल्टी द्वारा थाना अध्यक्ष थत्यूड़ के निर्देशन में आगामी 25 दिसंबर और नव वर्ष की पूर्व संध्या के संबंध में चौकी क्षेत्रांतर्गत सभी रिजॉर्ट मालिकों और होटल मालिकों की मीटिंग ली गई।
इस अवसर पर सभी रिजॉर्ट/ होटल मालिकों को आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसंबर को शांति एवम् कानून व्यवस्था बनाए रखने, रिजॉर्टों / होटल में किसी भी प्रकार के नशे एवम शराब का सेवन न कराने व डीजे का नियमानुसार संचालन करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।
साथ ही पुलिस द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि रिजॉर्टों में कोई नया बाहरी व्यक्ति आने पर उसका तत्काल पुलिस सत्यापन कराया जाए। आगुंतकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने तथा वाहनों को सही से अपने होटल/ रिजॉर्ट की पार्किंग में लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।