थत्यूड़ | पंचायती चुनाव को लेकर प्रत्याशी जमकर दावेदारी कर रहे हैं जहाँ अनेक ग्राम पंचायतों में निर्विरोध प्रधान बनाये जा रहे है, वहीं अनेक ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी चुनाव पर भी दाव लगा रहे है। टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत पंचायती चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्रों की बिक्री विकासखण्ड कार्यालय थत्यूड़ से हो रही है | तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का पहले दिन जिसमें नामांकन फॉर्म भरने हेतु प्रत्याशियों में होड़ मची है जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों ने अपने भाग्य आजमाने हेतु नामांकन पत्र भरे। नामांकन के दौरान अनेक प्रत्याशियों ने स्थानीय बाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ के साथ अपना नामांकन दाखिल करवाया। साथ ही विकासखण्ड जौनपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं साथ ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
देखिये यह वीडियो
सहायक निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र जुवांठा