Blog

कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत सेनिटाइजेशन हेतु ग्राम स्तर पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का वितरण

IMG 20210502 WA0021

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव हेतु 6000 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड क्रय कर वितरण किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 05 लीटर के अनुसार विकासखंड चम्बा हेतु 520 लीटर, थौलधार 465, जौनपुर 730, फकोट 595, जाखणीधार 460, हिन्डोलाखाल 580, कीर्तिनगर 425, भिलंगना 910 तथा प्रतापनगर हेतु 490 लीटर का वितरण किया गया। प्रत्येक तहसील/उप जिलाधिकारी कार्यालय हेतु 20 लीटर, प्रत्येक उप तहसील हेतु 10 लीटर, प्रत्येक विकासखंड कार्यालय हेतु 10 लीटर तथा जिला कार्यालय हेतु 30 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड का आवंटन किया गया है। 

विकासखंड स्तर से सोडियम हाइपो क्लोराइड को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने एवं उसकी छिड़काव व्यवस्था सहित मोनिटरिंग हेतु राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम प्रहरी की समिति गठित की गई है। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उपलब्ध छिड़काव मशीनों से छिड़काव की कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए बताया कि 1 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड में 15 लीटर पानी मिलाकर छिड़काव किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!