स्थान—- बेरीनाग (पिथौरागढ)
संवाददाता—-प्रदीप महरा
संवाददाता—-प्रदीप महरा
प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार आर0एस0 रौतेला पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान शासन के दिशा निर्देश पर बाजार व दुकाने समय 07:00 से 01:00बजे तक खुलने के आदेश किया गया गया था। गंगोलीहाट पुलिस को सूचना की जरमालगाँव व भुलीगाँव में दुकाने खुली है सर्तक दृष्टि रखते हुए, कड़ी कार्यवाही के थानाध्यक्ष गंगोलीहाट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त जरमाल गाँव व भुलीगाँव में 05 दुकाने खुली उक्त खुली दुकानो मे पाये गये व्यक्तियों की दुकान खुली मिली।जिसमें 1-नन्दनसिह2-तुलासिह3-लालसिह 4-हीरासिह 5-होशियार सिह को मौके पर ही कारण बताकर गिरफ्तार किया गया । पुलिस जबअभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर थाना गंगोलीहाट लाया जा रहा था तो चौनाला की तरफ से एक वाहन न0 UK05B6882 alto आती दिखाई दी उक्त वाहन को हाथ देकर रोका गया व जिसमे चालक सीट पर 1- राजेन्द्र सिह 2-नन्दन सिह 3- भुपेन्द्र सिह उक्त व्यक्तियो से लाकडाऊन मे वाहन चलाने का पास तलब किया गया तो दिखानेे के बहाने बना रहे थे तथा उक्त व्यक्तियों से शराब की बदबू भीआ रही थी उक्त वाहन को मौके पर धारा 185/207 MVAct सीज कर उपरोक्त व्यक्तियो के खिलाफ थाना गंगोलीहाट मे मु0अ0 सं0- 04/2020 धारा,188 /269भा0द0वि0 व 51(B) आ0प्र0 अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस के गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-नन्दन सिंह पुत्र गजेंद्र सिह पता जरमाल गाँव उम्र 48 वर्ष
पुलिस के गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-नन्दन सिंह पुत्र गजेंद्र सिह पता जरमाल गाँव उम्र 48 वर्ष
2- हीरा सिंह पुत्र दुर्गा सिंह पता भुलीगाँव उम्र 42 वर्ष
3-होशियार सिह पुत्र गोपाल सिह पता भुलीगाँव उम्र 36 वर्ष
4- राजेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह पता बोक्टा उम्र 3२ वर्ष
5- नन्दन सिह पुत्र भीम सिंह पता नियर पय pwd गेस्ट हाऊस गंगोलीहाट उम्र 43 वर्ष
6- भुपेन्द्र सिह स्वं हरक सिह पती भुलीगाँव उम्र 42 वर्ष
7- तुला सिह पुत्र नयन सिह पता बोक्टा उम्र 63 वर्ष
8- लाल सिह पुत्र हयात सिह पता चौडा उम्र 48 वर्ष
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस
तारा सिंह राणा (थानाध्यक्ष गंगोलीहाट)
तारा सिंह राणा (थानाध्यक्ष गंगोलीहाट)
एसआईअरुण सिंह राणा, सिपाही राहुल रावत, राकेश बोहरा राजेन्द्र चन्द मौजूद थे।