बीपीएल और एपीएल राशन कार्डों की जांच हो,खंड विकास अधिकारी जौनपुर से की गई मांग
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के ग्राम पंचायत ब्रहमसारी निवासी प्रदीप रावत ने बीपीएल और एपीएल राशन कार्डों के उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। कहा यदि सही तरीके से जांच हो जाए तो कई कार्ड निरस्त हो जाएंगे जिससे वास्तविक व्यक्ति को लाभ मिलेगा।
बीडियो जौनपुर को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ब्रहमसारी गांव में बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड में कई तरह की विसंगतियां देखी जा सकती है। जो लोग बीपीएल राशन कार्ड के पात्र हैं। उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा गया है। इसी तरह एपीएल राशन कार्ड बनाने में कई तरह की गड़बड़ियां हुई है जो लोग इन राशन कार्डों के वास्तविक पात्र हैं,उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राशन कार्ड की उच्च स्तरीय जांच पर जरूरतमंद लोगों को इसमें शामिल करने की मांग की है। कहा कि इस तरह अन्य गांव में भी उक्त दोनों कार्ड में विसंगतियां की सूची मिली है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सोहनलाल कोहली का कहना है कि ग्राम पंचायत ब्रहमसारी में बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड की जांच सहायक विकास अधिकारी से कराई जाएगी।