उत्तराखंड

कैलाश मानसरोवर यात्रा: आज चीन में प्रवेश करेगा तीर्थयात्रियों का पहला दल, शामिल हैं 58 यात्री

2 12 2398575 835x547 m
पिथौरागढ़ I कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल बृहस्पतिवार को चीन में प्रवेश करेगा। दूसरे दल के यात्री गुंजी पहुंच गए हैं। कैलाश यात्रा के पहले दल के 58 यात्री आईटीबीपी के सुरक्षा, मेडिकल और संचार टीम के साथ बुधवार की सुबह सात बजे कालापानी से नाभीढांग के लिए रवाना हुए।

यात्री 11:15 बजे नाभीढांग पहुंच गए। यात्री बृहस्पतिवार को लिपुपास पहुंचेंगे। यहां आईटीबीपी का सुरक्षा दस्ता यात्रियों को चीनी सुरक्षा एजेंसियों के सुपुर्द कर वापस लौट आएगा। दूसरे दल के 45 यात्री बूंदी से सुबह छह बजे रवाना हुए और 17 किमी का पैदल सफर तय कर साढ़े चार बजे गुंजी पहुंच गए। आईटीबीपी कंट्रोल रूम मिर्थी से मिली जानकारी के अनुसार, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बादल छाए हैं।

कुटी पहुंचा आदि कैलाश का पहला दल
केएमवीएन की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा का पहला दल कुटी पहुंच गया है। यात्री बृहस्पतिवार को 18 किमी की पैदल यात्रा कर ज्योलिंगकांग पहुंचेंगे। अगले दिन ज्योलिंगकांग से तीन किमी का सफर तय कर पार्वती कुंड पहुंच आदि कैलाश के दर्शन कर वापस लौटेंगे। इसके बाद यात्री ओम पर्वत के दर्शन को जाएंगे। यात्राधिकारी दीवान सिंह बिष्ट और मनीष मेहरा ने बताया कि दल में 29 यात्री शामिल हैं। इनमें 11 महिलाएं और 18 पुरुष हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!